जिनके मित्र श्रीकृष्ण हो भला उन्हें भी कोई कमी हो सकती है। श...
जिनके मित्र श्रीकृष्ण हो भला उन्हें भी कोई कमी हो सकती है। श्रीकृष्ण के परम मित्र सुदामा ने अपने जीवन में अत्यंत गरीबी भोगी परंतु इनकी गरीबी के पीछे का कारण शायद ही किसी को पता होगा। आखिर क्यों श्रीकृष्ण के बचपन के दोस्त को क्यों इतनी गरीबी झेलनी पड़ी। अगर अध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखेगें तो सुदामा जी बहुत धनवान थे। जितना धन उनके पास था किसी अन्य व्यक्ति के पास नही था। लेकिन अगर भौतिक दृष्टि से देखा जाए तो सुदामा जी से बड़ा निर्धन कोई नही था ।
View more on Facebook
Leave a Message